IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवर्धा विधानसभा के खैरबनाकला में लगा जोगी सदस्यता कैम्प

99-9064-9064 में डायल करके जोगी कांग्रेस का सदस्य बन रहे है

नए लोगो का राजनीति में आने से नया परिवर्तन जरूर होगा ,जोगी कांग्रेस में प्रतिदिन नए लोग जुड़ रहे है – सुनील केशरवानी

कवर्धा – जोगी कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर जोगी मितान बनाया जा रहा है । आज खैरबनाकला में सैकड़ो लोगो ने 9990649064 में फोन लगाकर तथा www.jantacongress.in में फार्म भरकर सदस्य बने ।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जिला में बड़ी उत्साह के साथ पार्टी का सदस्य बन रहे है । सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत अभिनन्दन है । नए लोगो का राजनीति में आने से नया परिवर्तन जरूर होगा ,जिला में जिस तरह जोगी कांग्रेस की सक्रियता है हर मुद्दे को लेकर सबसे आगे आकर लड़ाई लड़ती है जिसे जिला की जनता देख रही है , निश्चित ही जिला के दोनों विधानसभा में परिवर्तन होगा और नए विचारधारा ,छत्तीसगढ़ प्रथम विचारधारा की जीत होगी । जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ,अजित जोगी युवा मोर्चा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि कवर्धा विधानसभा में लगातार सदस्यता अभियान जारी है ।सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे है । बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है । ।इस बार इन दोनों पार्टी को जनता जरूर सबक सिखाएगी । कार्यक्रम का संचालन अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ईश्वरी साहू ने किया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा गणेश पात्रे ,प्रदेश सचिव केवल चन्द्रवंशी ,जिला उपाध्यक्ष जेडी मानिकपुरी ,शिव चन्द्रवंशी ,अजित जोगी युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष हीरो जांगड़े ,छात्र विंग जिलाध्यक्ष रंजित वर्मा ,राहुल चन्द्रवंशी ने नए सदस्य छोटू श्रीवास , टिकेश्वर साहू ,संजय साहू ,टिकेश्वर साहू सहित अन्य नए साथियो का स्वागत किया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!