युवा ब्राम्हण समाज के नेतृत्व एवं सहयोग से 51 ब्राम्हण बहनों माताओ को *द केरला मूवी* निःशुल्क दिखाई गई
कवर्धा। आज कवर्धा के युवाओ ने एक अनोखी पहल कि कवर्धा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय एवम सौरभ शर्मा सहसचिव युवा ब्राम्हण समाज के नेतृत्व एवम सहयोग से 51 ब्राम्हण बहनों एवम माताओ को कवर्धा में *द केरला मूवी* निःशुल्क दिखाई…!
ब्राम्हण बहनों का मूवी बहुत पंसद आई एवम निवेदन किया कि आप भी अपने घर की बहन , बेटियों, को जरूर यह मूवी दिखाए….
संस्कृति जीवित रहेगी ,तब देश जीवित रहेगा, औऱ यह महायज्ञ से बढ़ कर है…
आप इस राष्ट्रयुग में एक आहुति जरुर डाले।

Bureau Chief kawardha