राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन में दिनांक- 15.02.2023 को चिचोला चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चिचोला पुलिस स्टॉप एवं निजात टीम, साइबर सेल द्वारा गस्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी धनजय वर्मा पिता श्री मोहन वर्मा उम्र 22 साल साकिन ग्राम राहूद, पुलिस चौकी जालबांधा, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान (छ0ग0) को जी0ई0 रोड आर0टी0ओ0 बैरियर ग्राम रामपुर के पास एक सफेद रंग के सुजूकी एस.एक्स. क्रमांक सीजी 04 एच.ए. 2671 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये पकड़कर आरोपी से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित कुल 10 नग खाकी रंग के कार्टुन में भरे 50-50 पौवा कुल- 500 नग गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथनेस व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल- मात्रा- 90 बल्क लीटर किमती 53,500/-रू0 एवं सुजूकी एस.एक्स. कार क्रमांक सीजी 04 एच.ए. 2671 किमती- 700000/-रू0 जुमला किमती- 753500/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा -34(2), 36, 59 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आरक्षक 913 हेमन्त सुर्यवंशी, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, गौरव सेंडे,परवेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।
