*जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर 21 युवा भाजपा पार्टी के कार्य शैली से खुश होकर BJP प्रवेश लिए, सभी को पार्टी का गमछा पहना कर सम्मान किया।*
कवर्धा। जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से प्रेरित होकर बोडला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम-कामाडबरी से 21 युवा कार्यकताओ ने जिलाध्यक्ष के समक्ष पार्टी में प्रवेश किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने नवप्रवेश युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमछा एवं मीठा खिला कर प्रवेश कराया और पार्टी के प्रति सक्रिय रूप से कार्य करने संगठन के दिए निर्देश का पालन करते हुए, अपने वांचल क्षेत्र में लगातार कार्य करने हेतु बधाई दी पार्टी प्रवेश करने वाले युवा कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से दिनेश उईके,राजेश श्याम,गोलू उईके, सतिश उईके, शिवचरण उईके, मुकेश धुर्वे, परदेशी उईके, राम मेरावी, संजय उइके, हेमंत उइके, हितेश धुर्वे, मानस धुर्वे, जगेश उइके, कौशल मेरावी, हरिश उइके, कमल उइके, शिवराम उइके, सुनिल धुर्वे, असवंत श्याम, अजय उइके, अगम उइके सभी पार्टी में शामिल हुए।

Bureau Chief kawardha