*थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर में दिनांक-13-04-2022 से 16-04-2022 तक कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया है आयोजन।*
कवर्धा। आज दिनांक-13-04-2022 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार के द्वारा कबीरधाम जिले के 13 अलग-अलग ग्राम के कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी किट का वितरण किया गया।
कबीरधाम पुलिस के द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तथा कबड्डी किट टी शर्ट और शॉर्ट पैंट प्रदान करने इच्छा जाहिर किया गया था जिसे पुलिस कप्तान के द्वारा बिना विलंब किए कबड्डी खेल के प्रति खिलाड़ियों के लगन को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कबड्डी किट का वितरण किया गया तथा खिलाड़ियों को शांतिपूर्ण खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha