IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/खैरागढ़। आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल एवं पैरामिलेट्री फोर्स के संयुक्त टीम लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है साथ ही साथ कॉबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग एवं स्थैतिक चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। जिससे चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने हेतु हथियार, अवैध रूपये, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि विधानसभा क्षेत्र में ना ला सके। जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिकृत्य करने का प्रयास न करें, यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यावाही की जाएगी। मतदान दिवस के दिन अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ-साथ व्ही.आई.पी. एवं व्ही.व्ही.आई.पी. के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार व अन्य शासकीय कार्यो से भ्रमण के दौरान उनकी भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया। राजनीतिक संवेदनशील एरिया और नक्सल संवेदनशील एरिया को चिंहांकित कर उसके अनुसार बल का वितरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा समय समय पर राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा की जा रही है और विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये जा रहें है।

error: Content is protected !!