IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – चिचोला के झुरा नदी पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें मौके पर वाहन चालक की मौत हो गई। वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में चिचोला के झुरा नदी पुल के पास सोमवार दोपहर को नागपुर की ओर से कच्चा माल अंगुर भरकर रायपुर जा रही आइसर वाहन क्रमांक एमएच 29 बी एफ 4735 झुरा नदी पुल के पास मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पुल के रेलिंग से टकराते हुए ट्रक पलट गया। जिसमें वाहन चालक सोमेश राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सांगली यवतमाल महाराष्ट्र पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं परिचालक शेखराव चौहान (50) निवासी सांगली महाराष्ट्र वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और उपचार के लिए डायल 112 की मदद से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आइसर में भरे अंगुर सड़क में बिखर गया। बताया जाता है झुरा नदी पुल के पास अत्याधिक मोड़ है जिस कारण यहां पर आए दिन सड़क दुघर्टना होती रहती है। आज हुए इस भीषण सड़क दुघर्टना में अंगुर से लदा हुआ आइसर वाहन डिवाइडर पर चढ़ते हुए रेलिंग से टकराने के बाद सड़क पर पलटी हो गया वाहन का केबिन हिस्सा पुल के तरफ हो गया जिस कारण चालक पुल के नीचे गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!