IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मोतीपुर तालाब से जलकुंभी हटाने एवं सफाई कार्य प्रारंभ

राजनांदगांव 5 मार्च। मोतीपुर स्थित तालाब में जलकंुभी पटने तथा साफ सफाई नही होने की शिकायत पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने त्वरित कार्यवाही करते हुये जलकुंभी हटाने व सफाई कराने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव को दिये। निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य अमला आज प्रातः मोतीपुर तालाब से जलकुंभी हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दिये। तालाब से सम्पूर्ण जलकंुभी हटाने के अलावा तालाब के आस पास कटिली झाडिया काटने के साथ साथ उसके चारों ओर साफ सफाई किया जायेगा।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी तालाबोें की सफाई करायी जाये और ध्यान रखा जाये कि तालाब व तालाब के आस पास गंदगी न हो। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये शहर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!