IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/बोरतालाब। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार जिले में शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 21.02.2022 को लगाये गये मुखबिर से जानकारी मिली कि रात्रि में चार पहिया वाहन डस्टर कार में बोरतलाव की रास्ते अवैध शराब का परिवहन किया जाना है। सूचना पर तत्काल त्वरित रूप से थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के मार्गदर्शन में थाना बोरतलाव, बागनदी, डोंगरगढ़, पुलिस चौकी चिचोला एवं जिला मुख्यालय के अधिकारियों की पृथक-पृथक टीम तैयार कर महाराष्ट्र दर्रेकसा से आने वाले रास्ते जिसमें बोरतलाव में चेकिंग प्वाईंट लगायी गई, इसी तरह थाना बागनदी, पुलिस चौकी चिचोला, थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र से निकलने वाले रास्ते एवं नेश्नल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते में भी चेक प्वाईंट लगाकर बल तैनात किया गया एवं दो टीमें वाहन में तैनात कर पीछा करने लगाया गया। इसी दौरान तड़के करीबन 3-4 बजे ग्राम बागरेकसा से ठाकुरटोला रोड में नाकेबंदी हेतु लगे टीम को एक डस्टर वाहन दिखाई दिया, जिसका पीछा करने पर लगातार जंगल के रास्ते से आरोपी वाहन चालक तेज गति से भागने का प्रयास किया और लमनाढार दमउदाहरा के घने जंगल में डस्टर वाहन व शराब को जंगल में ही छुपाकर छोड़कर अंधेरे में भाग गया। मौके पर मिली एक सिल्वर रंग की डस्टर वाहन सीजी 07 ए0के0 2700 में 21 कार्टून/पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब धार म०प्र० निर्मित प्रत्येक में 50-50 पौवा भरा हुआ, कुल 1050 पौवा भरा हुआ, 189 बल्क लीटर शराब कीमती 136500/- रू एवं डस्टर वाहन कीमती 500000/ रूपये जुमला किमती 636500/ रूपये का जप्त कर थाना बोरतलाव में अप0क0 17/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में सउनि घुरवाराम नागवंशी, सउनि शरद मसीह, प्र.आर. ताज खॉन, तरूण नायक, सतीश शर्मा, आर० मनीष सोनकर, परिवेश वर्मा, रविन्द्र दीवान, बिरंची टंडन, देवसिंग जगत, अजय, समीम अंसारी, विमल तिग्गा, नोबिन टोप्पो की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही सरहदी थानों के थाना प्रभारी बागनदी, थाना प्रभारी डोंगरगढ़, पुलिस चौकी चिचोला के पुलिस टीम की भी सरहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!