IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/जालबांधा। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.02.2022 को ओपी जालबांधा क्षेत्रन्तर्गत रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर साइबर सेल एवं पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ के संयुक्त टीम द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया। छापामार कार्रवाई में आरोपी (01) रंजीत साहू पिता स्वर्गीय खोरबहारा साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कुकुरमुडा थाना खैरागढ़, (02) दिनेश वर्मा पिता शिव चरण वर्मा उम्र 30 साल निवासी पवनतरा ओपी जालबांधा (03) त्रिलोक जैन पिता प्रीतम चंद जैन उम्र 35 वर्ष निवासी पवनतरा ओपी जालबांधा उक्त तीनों आरोपी के कब्जे से नकदी रकम 17,900 रूपये, मौके से 06 नग मोटरसाइकिल, दो मोबाइल जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों जुआरियों को धारा 151 जा.फौ के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पवन पटवा, सउनि मुन्नालाल भांडेकर, प्र.आर. बलराम सिंह एवं साइबर टीम, अनित शुक्ला मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!