छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – मनरेगा के तहत भूमि सुधार कार्य में मजदूरी करने गई महिला फिसल कर गिर गई। जिससे उसके पैर की घुटने से नीचे की हड्डी टूट गई है, जिन्हें 108 की मदद से उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी चिचोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीतालाब के आश्रित ग्राम सड़क बंजारी में वन भूमि निरंजन पिता प्रभु राम निवासी पिनकापार के वन भूमि जो सड़क बंजारी में स्थित है में 58 हजार की लागत से मनरेगा के तहत भूमि सुधार कार्य आज ही प्रारंभ हुआ था जिसमें ग्राम रानीतलाब की महिला पुरुष कार्य करने पहुंचे थे जहां पर पुसई बाई यादव पति कोमल यादव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम रानीतालाब कार्यस्थल में अचानक पैर में कुछ फंसा और गिर गई सिर में उठाए मिट्टी उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसके पैर की घुटने से नीचे की हड्डी टूट कर बाहर निकल गया था 108 को सूचना देने पर मौके में डायल 112 और 108 की टीम पहुंची और जख्मी महिला पुसई बाई को 108 की मदद से उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
