छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – चाबुकनाला के पास हाइवे पर ट्रक की ठोकर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें डायल 112 की मदद से उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के चाबुकनाला के पास गुरुवार शाम करीब पांच बजे नेशनल हाईवे 06 में नागपुर की ओर से आ रहें ट्रक क्रमांक एन एल 01 एडी 2321 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 08 एआर 6692 पीछे से ठोकर मारी दी और घसीटते हुए कुछ दुर ले जाकर वाहन को रोका है बाइक में दो लोग सवार थे जिन्हें गंभीर चोंटे आया है प्रत्याशियों ने डायल 112 को सुचना दिया और मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों घायल बेहोश होने के कारण उनका नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया है। बागनदी पुलिस मोटरसाइकिल पंजीयन क्रमांक से पता तलाशी में जुट गया है।
