जिला स्तरीय पेंशन निराकरण शिविर में 53 प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण
राजनांदगांव 12 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर 10 एवं 11 जनवरी 2022 को जिला कोषालय राजनांदगांव में जिला स्तरीय पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा 63 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 53 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा पेंशनरों को लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिविर का आयोजन कर पेंशनरों को लाभ दिलाया गया।
इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग श्री सुशील गजभिये की उपस्थिति में श्री दीपक कामनवार, श्री खम्मन गोवार्य तथा श्री साजिद खान द्वारा प्रकरणों की जांच कर 49 पीपीओ जारी किये गए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा, श्री महेश चौरीवार, श्री सुशांत बेलेकर सहित कोषालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Sub editor